Connect with us

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजकीय इंटर कॉलेज, डोभालवाला के छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्वेटर

उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजकीय इंटर कॉलेज, डोभालवाला के छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्वेटर

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज डोभालवाला इंटर कॉलेज में पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से सीएसआ मद के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, डोभालवाला के छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य एवं जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को स्वेटर प्राप्त कर खुशी जाहिर की। इसके अतिरिक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर ब्लॉक के 35 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों को भी स्वेटर वितरित किए।

यह भी पढ़ें -  महाराज ने आप की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा मेरी विधानसभा में कोई भी छात्र नीचे नहीं बैठेगा। हमने सुनिश्चित किया है कि शत-प्रतिशत छात्र कुर्सी-मेज पर बैठकर पढ़ाई करें। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी समाज की पहचान इस बात से होती है कि वहां के कितने लोग शिक्षित हैं। मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में नई शिक्षा नीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि नैतिकता और चरित्र निर्माण की शिक्षा भी दी जानी चाहिए। जिससे वे एक अच्छे नागरिक बन सकें। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विद्यालय के लिए खेल सामग्री एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिलाया।

यह भी पढ़ें -  युवाओं के कौशल विकास पर करें फोकस- डॉ धन सिंह रावत

इस अवसर पर पार्षद मोहन बहुगुणा, प्राधानाचार्य एस. एस. बिष्ट, अजय कुमार, भावना चौधरी, ब्रांच मैनेजर पीएनबी मनीष शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305