Connect with us

उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज, हाईकमान से जल्द हरी झंडी के आसार

उत्तराखंड

उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज, हाईकमान से जल्द हरी झंडी के आसार

देहरादून : उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर से कैबिनेट विस्तार की चर्चा गर्म है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दोनों ने ही इसके संकेत दिए हैं। राज्य मंत्रिमंडल में इस समय पांच पद रिक्त हैं, जिनमें से चार लंबे समय से खाली हैं जबकि एक पद पूर्व संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद खाली हुआ।

यह भी पढ़ें -  खटीमा–मेलाघाट सड़क पुनर्निर्माण: CM धामी ने ₹20.89 करोड़ परियोजना का शिलान्यास किया

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी के हालिया दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी नेतृत्व से इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि हाईकमान की सहमति मिलते ही मंत्रिमंडल विस्तार पर फैसला हो सकता है। सीएम धामी ने साफ कहा कि कैबिनेट विस्तार को लेकर बातचीत जारी है और निर्णय पार्टी नेतृत्व के निर्देशों के बाद ही लिया जाएगा। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि “कैबिनेट में खाली पदों को भरने के लिए लंबे समय से कवायद चल रही है, अब इन पदों को जल्द भरा जाएगा।”

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

संभावित चेहरे
कैबिनेट में जिन विधायकों के नाम चर्चा में हैं उनमें खजान दास, मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, विनोद कंडारी, भरत चौधरी, बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल और राम सिंह कैड़ा सहित कुछ अन्य नाम शामिल हैं।

भाजपा सूत्रों का मानना है कि नए चेहरों के शामिल होने से सरकार की कार्यशैली में नई ऊर्जा आएगी और संगठन को भी मजबूत आधार मिलेगा।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305