Connect with us

BSF ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, सात आतंकी ढेर

देश

BSF ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, सात आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर।  बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक बड़ी आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। 8-9 मई की रात, आतंकवादियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास किया, लेकिन बीएसएफ की मुस्तैदी के चलते उनकी योजना विफल हो गई। बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार, सीमा पर तैनात जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सात आतंकवादियों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, दिवाली से पहले ही बिगड़ा AQI स्तर

बीएसएफ ने बताया कि यह घटना रात 11 बजे के करीब घटी, जब आतंकवादी अपनी घुसपैठ की योजना को अंजाम देने के लिए सीमा पार करने का प्रयास कर रहे थे। बीएसएफ के जवानों ने सतर्कता और तत्परता से कार्रवाई की और आतंकी घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया।

सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की ढांढर पोस्ट को भी भारी नुकसान पहुँचाया है, जहां से आतंकी घुसपैठ के लिए सहयोग प्राप्त कर रहे थे। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के इस पोस्ट पर जोरदार हमले किए गए, जिससे वहां मौजूद आतंकवादियों की गतिविधियाँ पूरी तरह से बाधित हो गईं।

यह भी पढ़ें -  दिवाली के बाद दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर पर, AQI 531 तक पहुंचा

सीमा पर इस प्रकार की घुसपैठ की कोशिशें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन बीएसएफ की तत्परता और संजीदगी के चलते सुरक्षा बलों ने हर बार आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम किया है। जम्मू और कश्मीर के सभी सुरक्षा बल अब इस क्षेत्र में स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।

Ad Ad
Continue Reading

More in देश

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305