सीएम कॉर्नर
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर , सीएम तीरथ ने लिखा निर्वाचन आयोग को पत्र , उपचुनाव कराने का किया आग्रह , निर्वाचन आयोग जल्द दे सकता है जवाब
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने चुनाव आयोग को उपचुनाव के लिए पत्र लिखा है. चुनाव आयोग से उपचुनाव की अगर अनुमति मिली तो उसके बाद ही उत्तराखंड में उपचुनाव कराया जाएगा अगर नहीं मिली तो 9 सितंबर के बाद तीरथ सिंह रावत प्रदेश के सीएम नहीं रह पाएंगे . माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए ये तीरथ सिंह रावत के लिए बेहद अहम चुनाव है।रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर के समापन के तुरंत बाद सीएम तीरथ को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली तलब किया था. जिसके बाद से प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी थी. हालांकि, दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के सामने आगामी चुनाव और चिंतन शिविर में हुए निर्णयों को रखने जा रहे हैं. हालांकि, राजनीतिक पंडितों का कहना है कि प्रदेश की मुखिया (तीरथ सिंह रावत) का भविष्य का निर्णय दिल्ली दरबार से ही होना हैराजनीतिक हलकों में अभी भी सुगबुगाहट है कि दो-तीन दिन में पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व कोई बड़ा फैसला ले सकता है. यह सब चर्चा ही है जब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती है. जानकारी के मुताबिक, अभी सीएम तीरथ सिंह रावत की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करीब 40 मिनट का मुलाकात चली.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com