देहरादून
हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद नही हुई कैबिनेट बैठक , जिलों से मंगाया वेतन का ब्यौरा , अब रूपरेखा से कराएंगे अवगत
रोडवेज कर्मियों को वेतन देने पर विचार करने के लिए सोमवार को कैबिनेट बैठक नहीं होगी। हालांकि, सरकार रोडवेज कर्मियों को वेतन देने और आय बढ़ाने के उपायों से 29 जून को कोर्ट को अवगत कराएगी। संभावना है कि कैबिनेट मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि कोर्ट को रोडवेज कर्मियों को वेतन देने और उसकी आय के साधन बढ़ाने की रूपरेखा से अवगत करा दिया जाए। साथ ही यह भी बता दिया जाए कि आगामी कैबिनेट बैठक में रोडवेज कर्मियों को वेतन देने के मसले का निस्तारण कर लिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो इस संबंध में परिवहन निगम द्वारा रोडवेज कर्मियों के वेतन भुगतान, खर्चों में कटौती व आय बढ़ाने के सुझावों को लेकर एक प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। इस प्रस्ताव के आधार पर ही कोर्ट में रखे जाने वाले पक्ष का मसौदा तैयार किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com