उत्तराखंड
भाजपा विधायक केदार सिंह रावत ने लगाया विधानसभा चुनाव के दौरान भितरघात का आरोप
देहरादून. उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर है, भाजपा के एक और विधायक ने विधानसभा चुनाव के दौरान भितरघात का आरोप लगाया है, यमुनोत्री सीट से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक केदार सिंह रावत का कहना है, कि भाजपा प्रदेश संगठन में अहम पद पर बैठे पदाधिकारी के द्वारा भी यमनोत्री विधानसभा सीट पर उनके खिलाफ काम किया गया है, जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचा है. पार्टी के द्वारा यदि उनसे पूछा जाएगा तो वह नाम भी बताने को तैयार हैं.
केदार सिंह रावत का कहना है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर उनकी •विधानसभा सीट पर देखने को मिली है उनकी टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी से नहीं बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल से जिन्हें कॉन्ग्रेस और भाजपा के भीतर घात करने वालों का साथ मिला है, इसलिए उनकी सीट पर कड़ा मुकाबला है. हालांकि कड़ा मुकाबला होने के बावजूद वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरीके से अस्वस्थ है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com