Connect with us

प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक देहरादून में हुई आयोजित , शिक्षकों के हित के इन मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तराखंड

प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक देहरादून में हुई आयोजित , शिक्षकों के हित के इन मुद्दों पर हुई चर्चा

आज दिनांक 15-3-2021 को प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष विनोद थापा जी की अध्यक्षता में ऑफिसर ट्रांजिट हॉस्टल रेस कोर्स देहरादून में संपन्न हुई जिसमें शिक्षकों की निम्न समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की गई:-
1-1-1 -2006 से 4600 ग्रेड वेतन प्राप्त जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों को वेतनमान 17140 का वास्तविक लाभ दिया जाए। 28 दिसंबर 2018 को जारी शासनादेश के अनुसार 1 जनवरी 2019 से वेतनमान 17140 का लाभ पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को दिया जा रहा है तथा 1-1- 2006 से नोशनली वेतन निर्धारण किया जा रहा है संगठन मांग करता है कि 1-1- 2006 से वास्तविक लाभ दिया जाए तथा चयन वेतनमान प्राप्त शिक्षकों को भी 17140 का लाभ दिया जाए। 2-छात्र ,प्रदेश तथा शिक्षक हित में प्रदेश में त्रिस्तरीय व्यवस्था पीआरटी टीजीटी तथा पीजीटी लागू की जाए अथवा 14 नवंबर 2016 को जारी शासनादेश के अनुसार जूनियर हाई स्कूलों के उच्चीकरण की स्थिति में प्रथक संचालन किया जाए।
3-गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर किया जाए।
4- जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक की पदोन्नति के रास्ते खोले जाएं।
5-वरिष्ठ/कनिष्ठ शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर की जाए।
6-सर्व शिक्षा सहित समस्त जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की जाए।
7- बेसिक शिक्षा से एलटी में 30% समायोजन/ पदोन्नति के पदों पर 23 दिसंबर 2019 से पूर्व नियुक्त बीटीसी सीपीएड बीपीएड प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को शामिल कर पदोन्नति के अवसर प्रदान किए जाएं। 23 दिसंबर 2019 को जारी शासनादेश को निरस्त कर पूर्व की व्यवस्था लागू की जाए।
8-पूर्व की भांति वर्ष में एक बार यात्रा अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए।
9-स्थानांतरण एक्ट में दुर्गम से दुर्गम की तरह सुगम से सुगम पारस्परिक स्थानांतरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
यदि उक्त समस्याओं का समाधान माह अप्रैल तक न किया गया तो संगठन उसके बाद व्यापक आंदोलन करेगा।इस बीच उत्तराखंड के समस्त सांसदों, विधायकों, मंत्रियों को संगठन मांगपत्र सौंपेंगा।
सदन में प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल द्वारा तीन वर्षों के आय व्यय का ब्यौरा रखा गया जिसका सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा द्वारा किया गया ।
बैठक में गढ़वाल मंडल से जनपद हरिद्वार से जिलाध्यक्ष पवन सैनी टिहरी से जगबीर सिंह खरोला पौड़ी से कुंवर राणा ,रुद्रप्रयाग से दलेव सिंह राणा देहरादून से रघुवीर सिंह पुंडीर, उत्तरकाशी से भगत सिंह महर, तथा जिला मंत्री मुकेश काला, किशोर सजवान रमेश बडोनी, चमन लाल ,मनोज भंडारी ने प्रतिभाग किया तथा कुमाऊं मंडल से बागेश्वर से जिला अध्यक्ष रमेश सिंह रावत, अल्मोड़ा से संजय बिष्ट ,नैनीताल से डीएन भट्ट पिथौरागढ़ से ठाकुर सिंह दसीला उधम सिंह नगर से कुंवर पाल सिंह, धर्मपाल चौहान चंपावत से रमेश चंद्र ,शंकर दत्त पांडे अल्मोड़ा से ख्याली दत्त संजय बिष्ट चंद्र ,प्रकाश आर्य तथा प्रदेश कार्यकारिणी से उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत, उदय पाल सिंह नेगी मीडिया प्रभारी विपिन मेहता ,शिवप्रसाद डोभाल, रघुवीर बिष्ट आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305