Connect with us

Big news :-सचिवालय समीक्षा अधिकारी सघ के पदाधिकारियों ने आज इस मुद्दे पर की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात

उत्तराखंड

Big news :-सचिवालय समीक्षा अधिकारी सघ के पदाधिकारियों ने आज इस मुद्दे पर की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात

उतराखणड सचिवालय समीक्षा अधिकारी सघ के पदाधिकारियों ने आज पुनः अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन से कम्प्यूटर सहायको, सहायक समीक्षा अधिकारियों, की पदोन्नति हेतु शिथिलता दिये जाने के समबन्ध मे मुलाकात की, सघ के अध्यक्ष जीतमणि पैनूली एव उपाध्यक्ष राजेन्द्र रतूडी ने नियमावली के समबन्ध मे अवगत कराया कि सचिवालय समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी नियमावली 2004 के भाग-आठ नियम -26 मे वर्णित व्वयस्था, सेवा शर्तो मे शिथिलता, जहा राज्य सरकार का समाधान हो जाय, कि सेवा की शर्त को विनियमित करने वाले किसी नियम के प्रवर्तन से किसी विशिष्ट मामले मे अनुचित कठिनाई होती है वहा, उस मामले मे लागू नियमों मे किसी बात के होते हुए भी आदेश द्वारा उस नियम की अपेक्षाओं को उस सीमा तक ओर ऐसी नियमों के अधीन रहते हुए जिन्हें वह मामले मे नयायसगत रीति से कार्यवाही करने के लिए आवश्यक समझे, अभिमुक्त या शिथिल कर सकती है , के समबन्ध मे सघ द्वारा अन्य विभागों मे पदोन्नति मे शिथिलता के माध्यम से शिथिलीकरण से लाभान्वित कार्मिक के साक्ष्य उपलब्ध कराये गये

यह भी पढ़ें -  विटामिन B12 की कमी दूर करने के आसान प्राकृतिक तरीके: शाकाहारी–मांसाहारी सभी के लिए उपयोगी गाइड

सघ के उपाध्यक्ष  राजेन्द्र रतूडी ने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त 13 पृष्टों की सूचना से विदित है कि उतराखणड नागरिक, उपभोक्ता मामले विभाग, मे उप विपणन अधिकारी, श्री नरेश सेमवाल को दिनांक 30 अप्रैल 2020 के द्वारा विपणन नियमावली 2013, के नियम -28, सेवा शर्तो मे शिथिलता प्रदान करते हुए कार्मिक. विभाग द्वारा शिथिलीकरण दिया गया, तदोपरान्त उक्त अधिकारी को मुख्य विपणन अधिकारी लेवल -13 के पद पर पदोन्नति की गयी, अध्यक्ष जीतमणि पैनूली ने कहा अपर मुख्य सचिव महोदया द्वारा प्रकरण के समबन्ध उचित आशवासन दिया गया एव तत्काल प्रशासकीय विभाग को पत्रवाली मे प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये, पदोन्नति से वचित कम्प्यूटर सहायको को लाभ दिलाये जाने हेतु सघ लगातार सक्षम अधिकारियों पर दबाव बनाये हुए है

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305