Connect with us

Big news :-गुलरघाटी , देहरादून में सोंग नदी से SDRF ने बरामद किया अज्ञात शव

देहरादून

Big news :-गुलरघाटी , देहरादून में सोंग नदी से SDRF ने बरामद किया अज्ञात शव

आज दिनाँक 1 सितम्बर 2021 को जिला नियंत्रण कक्ष देहरादून द्वारा बताया कि चौकी हररावाला से सूचना है की गुल्लर घाटी नदी में एक शव दिखाई दे रहा है। मौके पर जिला पुलिस मौजूद है। परन्तु नदी का बहाव बहुत तेज है, जिससे शव नही निकालने में असमर्थता हो रही है एवम एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उपरोक्त सूचना पर वाहिनी से तुरन्त टीम घटनास्थल पर पहुंची।जहां शव तक पहुचने में लगभग 5 km का रास्ता तय कर रोप के माध्यम से शव को बाहर निकाला गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

शव अत्यधिक गल गया था और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि काफी दिनो पुराना है। अभी शव की शिनाख्त नही हो पाई ।

Ad Ad
Continue Reading

More in देहरादून

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305