उत्तराखंड
परीक्षा के लिए 6 दिन बाकी, एडमिट कार्ड अब तक नहीं जारी
देवभूमि बेरोजगार मंच ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हैं। दरअसल चयन आयोग 10 जनवरी को 4 साल बाद आबकारी सिपाई एवम प्रवर्तन सिपाई के साथ साथ जेई सिविल की परीक्षा आयोजित कर रहा है .लेकिन इनके एडमिट कार्ड अब तक जारी नहीं हुए हैं। अब बेरोजगार असमंझस में हैं कि परीक्षा के लिए कुछ दिन ही बाकी है और उन्हें नही पता कि उनका सेंटर कहा पड़ा है। ऐसे में बेरोजगार न तो अपनी बस की टिकट करा पा रहा है ना ही ट्रेन की। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि 20 दिसम्बर 2020 को आयोग ने
आबकारी सिपाई एवम प्रवर्तन सिपाई के साथ साथ जेई सिविल का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था और कहा था कि जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे लेकिन 13 दिन गुजर गए और अब तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए। अब बेरोजगार कैसे इतनी जल्दी सबकुछ करेगा, क्या आयोग ये परीक्षा टाल रहा है। राम कंडवाल ने कहा कि 5 जनवरी से पहले पहले आयोग एडमिट कार्ड जारी करे नहीं तो पेपर देने बेरोजगार 10 जनवरी का इंतजार नही करेगा और 5 जनवरी को ही आयोग की बिल्डिंग के बाहर बैठ जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com