उत्तराखंड
Big news :-बिना सेवा शर्तों एवं नियमावली के एक तरफा विद्यालयों के विलय का हर स्तर पर संगठन विरोध करेगा :-सतीश घिल्डियाल
बिना सेवा शर्तों एवं नियमावली के एक तरफा विद्यालयों के विलय का हर स्तर पर संगठन विरोध करेगा।। इस संबंध में पूर्व में कई बार शासन और विभागीय अधिकारियों के सम्मुख संगठन पक्ष रख चुका हैं।
ये कहना है जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय निवर्तमान प्रदेश कोषाध्यक्ष का। यहां जारी बयान में सतीश घिल्डियाल ने कहा कि राज्य गठन के बाद से ही शिक्षा के संगठनात्मक ढांचे पर कभी भी गम्भीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया।
वर्तमान तक करीब डेढ़ हज़ार से अधिक जूनियर हाईस्कूलों का हाईस्कूल में उच्चीकरण किया गया और इन जूनियर विद्यालयों में मौलिक एवं पूर्व से ही संचालित कर रहे जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को एक तरफा हटाने पर संघ को आन्दोलनात्मक कदम उठाने पड़े। शिक्षक नेता सतीश घिल्डियाल ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कक्षा 6 से 12 तक की राजकीय शिक्षा को दो-दो शिक्षा निदेशालयों में बांटा गया है, कक्षा 6 से 8 तक प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय में, तथा कक्षा 6 से 12 तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालयों में। इन विद्यालयों में कार्यरत्त शिक्षकों की सेवनियमावली एवं शैक्षिक प्रशासन व्यवस्था भी अलग- अलग हैं।
निवर्तमान प्रदेश कोषाध्यक्ष ने मांग की कि विभाग एवं शासन इस प्रकार की किसी भी कार्यवाही से पूर्व संगठन को विश्वास में ले क्योंकि उच्चीकरण के नाम पर सबसे अधिक नुकसान प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों को उठाना पड़ रहा है, उनकी पदोन्नति के अवसर समाप्त हो गये है। अधिकत्तर शिक्षकों को पूरे सेवाकाल में सिर्फ एक पदोन्नति का अवसर मिल पा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com