Connect with us

कुम्भ मेला पुलिस ने जारी किया निशुल्क हेल्पलाइन नम्बर

उत्तराखंड

कुम्भ मेला पुलिस ने जारी किया निशुल्क हेल्पलाइन नम्बर

  देहरादून देश विदेश से उत्तराखंड कुंभ मेले में आने वालों के लिए आईजी कुंभ…

देहरादून देश विदेश से उत्तराखंड कुंभ मेले में आने वालों के लिए आईजी कुंभ मेला  संजय गुंज्याल की पहल पर हरिद्वार में निशुल्क हेल्पलाइन नम्बर 1902 का शुभारंभ किया गया।में हरिद्वार कुम्भ  गतिमान है जिसमे लाखों की संख्यां में श्रद्धालु आ रहे है  कुम्भ पर्व का एक शाही स्नान 11 मार्च को सम्पन्न हो चुका है जिसमे लगभग 37 लाख से अधिक भक्तों ने स्नान किया , आने वाले दिनों में दिनांक 12 अप्रेल, 14 अप्रेल , एवम 27 अप्रेल को शाही स्नान तय है इसके  साथ ही देवभूमि के  मन्दिरो की डोलियां ओर कलश भी दिनाक 25  मार्च को मां गंगा स्नान को पहुंचेंगे।  जिस कारण कुम्भ के बृहद क्षेत्र में लाखों की संख्या में  माँ गंगा के भक्तों का आगमन को सुगम ओर सुरक्षित बनाने के लिए आज   *कुम्भ मेला पुलिस द्वारा  04  अंको का नम्बर जारी किया। हेल्पलाइन  नम्बर की वर्तमान में 10 लाइने प्राप्त है ये नम्बर 24×7   समय खुला रहेगा*       इस नम्बर के माध्यम से यातायात , कोविड सम्बन्धी जानकारी, खोया पाया, शाही स्नान , होटल एवम कुम्भ मेले से   सम्बन्धित अनेक जानकारियां प्राप्त जी जा सकती है,उद्दघाटन के दौरान  गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक मेला कुम्भ ने कहा कि इस नम्बर से कुम्भ सम्बन्धी प्रत्येक जानकारी प्राप्त कर सकते है यह नम्बर चौबीसों घण्टे खुला रहेगा, इस नम्बर में देश के किसी भी हिस्से से बात की जा  सकेगी। यह नम्बर पूर्णतः निःशुल्क है। पुलिस के इस कदम से आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं को  अत्यधिक मदद प्राप्त होगी।

2 Views
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: [email protected]
Phone: +91 9720310305