उत्तराखंड
चमोली पुलिस को चकमा देकर आजीवन कारावास का कैदी हो गया फरार
देहरादून —चमोली पुलिस को चकमा देकर जिला कारागार पुरसाड़ी में पॉक्सो में आजीवन कैद की सजा काट रहे नवीन चंद्र कोर्ट से जेल ले जाते समय पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। उसका पीछा करने वाले पुलिसकर्मियों ने बताया कि कैदी अलकनंदा नदी में कूद गया। नवीन इससे पहले भी जेल से फरार हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसडीआरएफ की ओर से अलकनंदा नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को जिला कारागार से तीन कैदियों को गोपेश्वर न्यायालय लाया था। इनमें नवीन चंद्र निवासी ग्राम रांगतोली चमोली व दीपक राणा को एक ही हथकड़ी से बांधा था। नवीन नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता है। बताया कि पुलिस वाहन से तीन पुलिसकर्मी उन्हें वापस जेल में दाखिल करने जा रहे थे। इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर जेल के मुख्य द्वार से जेल तक तीनों व्यक्तियों को पुलिस पैदल ही लेकर जा रही थी। जेल परिसर में ही जेल के अंदर दाखिल करने के दौरान गेट के पास नवीन ने झटके से हथकड़ी से हाथ को निकालकर दौड़ अलकनंदा की ओर दौड़ लगा दी। दो पुलिस कर्मी भी उसके पीछे भागे, लेकिन उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली। दोनों पुलिसकर्मियों ने बताया कि कैदी अलकनंदा नदी में कूद गया है। पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान के बताया कि नवीन का पीछा कर रहे पुलिस कर्मियों ने उसे अलकनंदा में छलांग लगाते देखा है। हालांकि, जेलर प्रमोद पांडे ने बताया कि कारागार में दाखिल होने से पहले ही नवीन भागकर पुरसाड़ी गांव के पास के रास्ते से एक किमी तक दौड़ते हुए नदी किनारे पहुंचा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
