Connect with us

कुंभ को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री निशंक , कहा कुंभ में श्रद्धालु आए , कोविड मानकों का भी करें पालन

उत्तराखंड

कुंभ को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री निशंक , कहा कुंभ में श्रद्धालु आए , कोविड मानकों का भी करें पालन

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कुंभ में श्रद्धालु आएं और सुरक्षित…

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कुंभ में श्रद्धालु आएं और सुरक्षित शारीरिक दूरी के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो मानक तय किए हैं, उनका अनुपालन करें तो कोई दिक्कत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भी हमने परीक्षाएं आयोजित की हैं। कुंभ को भी इसी नजरिये से देखा जाना चाहिए।केंद्रीय मंत्री निशंक, शनिवार को प्रदेश भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा कुंभ के लिए रोक-टोक खत्म किए जाने से संबंधित प्रश्न पर निशंक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को कुंभ में आने को मना नहीं किया है, मगर ये भी कहा है कि वे कोविड के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि सबको अपनी सुरक्षा की भी चिंता होनी चाहिए। हमें खुद के साथ ही दूसरों की सुरक्षा भी चिंता करनी है।एक सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्यों को परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने का कहा। साथ ही इसमें अभिभावकों से परामर्श लेने को कहा। कई राज्यों ने स्कूल खोले हैं। कहीं दिक्कत भी आई हैं। ये सब चलता रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जब दुनिया के तमाम देशों ने खुद को एक वर्ष पीछे कर शून्य सत्र घोषित कर दिया था, तब भारत ने अपने बच्चों का साल खराब नहीं होने दिया। समय पर परीक्षा कराई और रिजल्ट दिया। आनलाइन पढ़ाई कराई गई और घरों को स्कूलों में तब्दील कर दिया गया। उन्होंने नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर भी रोशनी डाली।

17 Views
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305