Connect with us

Big news :-DG health डॉ तृप्ति बहुगुणा बोली उत्तराखंड में मिला डेल्टा प्लस उप वंश अधिक संक्रामक नहीं और ना ही घातक होने के प्रमाण मिले

उत्तराखंड

Big news :-DG health डॉ तृप्ति बहुगुणा बोली उत्तराखंड में मिला डेल्टा प्लस उप वंश अधिक संक्रामक नहीं और ना ही घातक होने के प्रमाण मिले

कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा  कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के स्वरूप में हो रहे निरंतर परिवर्तन को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है।

अलग-अलग इलाकों में जाकर सैंपलिंग के माध्यम से वायरस के जीनोम सीक्वेंसिंग का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य ने कहा कि कोविड-19 वायरस का निरंतर स्वरूप को बदलते रहना इसकी अंतर्निहित प्रवृति है। जिसके कारण वायरस के स्वरूप में परिवर्तन से नये उप वंश बनते रहते हैं। वायरस के इन नए उप वंशों का प्रभाव मूल वायरस से कम भी हो सकता है और अधिक घातक भी हो सकता है।उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ऊधमसिंह नगर जिले में एवाई.1 यानी डेल्टा प्लस उप वंश दो मरीजों के सैंपल में पाया गया था।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, 90875 मतदाता करेंगे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

इन दोनों मरीजों में कोविड के हल्के लक्षण पाए गए थे। भारत सरकार के जिनोम सीक्वेंसिंग लैबोरेटरी टेस्टिंग नेटवर्क के अंतर्गत देखा गया है कि डेल्टा प्लस बहुत ही कम सैंपल मे पाया गया है। जिससे यह प्रतीत होता है की डेल्टा प्लस उप वंश अधिक संक्रामक नहीं है और इसके ज्यादा घातक होने के भी कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिले हैं

यह भी पढ़ें -  सचिव शैलेश बगोली ने गैरसैंण ब्लाक की दो पेयजल योजना का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से कनेक्शन एवं पेयजल सुचारू के बारे में पूछा

आइडीएसपी के प्रभारी अधिकारी डा. पंकज सिंह ने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 42 सैंपलों में एवाई.4 व एवाई.12 म्यूटेशन मिला है। इनसे प्रभावित मरीजों में से अधिकांश में कोविड के हल्के लक्षण थे और वह ठीक हो गए हैं। इससे साफ होता है कि वायरस के ये दोनों उप वंश भी हल्के प्रभाव वाले हैं। अन्य राज्यों में भी इनके घातक होने के मामले सामने नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि सभी उप वंशों की सक्रिय निगरानी की जा रही है और जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए निरंतर सैंपल दिल्ली भेजे जा रहे हैं।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305