Connect with us

उत्तराखंड भाजपा विधायक महेश नेगी प्रकरण में आया नया मोड़, IG के दखल के बाद अब महिला थाना करेगा जाँच

उत्तराखंड

उत्तराखंड भाजपा विधायक महेश नेगी प्रकरण में आया नया मोड़, IG के दखल के बाद अब महिला थाना करेगा जाँच

देहरादून। राज्य की सुर्खियों में शुमार बीजेपी विधायक महेश नेगी का ब्लैक मेलिंग और यौन शोषण मामले में अब नया मोड़ आ गया है। जहां एक तरफ देहरादून पुलिस ने ब्लैक मेलिंग मामले में चार्ट शीट फाइल कर दी थी वहीं दूसरी तरफ पूरे मामले में आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने संज्ञान लेते ही चार्जशीट को रोलबैक कर पूरे मामले की जांच अब महिला थाना पौड़ी को दे दी है। यानि कि अब दोनों मामले पहला ब्लैक मेलिंग और दूसरा मामला यौन शोषण में महिला थाना पौड़ी एक बार फिर जांच शुरू करेगा जिसके आदेश आज ही गढ़वाल अभिनव कुमार ने जारी कर दिए हैं।

भाजपा विधायक महेश नेगी से जुड़े बलात्कार के मामले की जांच अब पौड़ी के महिला थाने को सौंप दी गयी है। इसके अलावा ब्लैकमेलिंग के मामले में पीडिता के खिलाफ दायर आरोप पत्र भी वापस लेने के आदेश कर दिए गए हैं। आरोप पत्र दाखिल करने के 24 घण्टे के अंदर ही एक्शन में आये आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने तत्काल ठोस निर्णय ले महकमे को कड़ा संदेश भी दे दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की हलचल तेज, मुख्यमंत्री धामी कल दिल्ली में हाईकमान से करेंगे चर्चा

जानकारी के मुताबिक आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए भाजपा विधायक महेश नेगी से जुड़े प्रकरण की जांच पौड़ी महिला थाने को सौंप दी है। इसके अलावा ब्लैकमेलिंग मामले में पीड़ित महिला के खिलाफ पेश किए गए आरोप पत्र को भी वापस लेने के आदेश दिए गए हैं।

आपको बताते चलें कि राज्य के बहुचर्चित विधायक महेश नेगी के यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग मामले में को पुलिस ने 15 अगस्त को ब्लैकमेलिंग के मामले में मुक़दमा दर्ज किया था. आरोप था कि महिला द्वारा 5 करोड़ रुपये का ब्लैकमेलिंग करने और विधायक पति की छवि धूमिल करने का षडियंत्र रचा गया. जिसमे महिला सहित महिला की भाभी, माँ ,और पति को आरोपित बनाया गया था। इधर बलात्कार व डीएनए जॉच से जुड़े मामले में पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। बाद में कोर्ट के आदेश पर 5 सितम्बर को विधायक महेश नेगी व पत्नी रीता नेगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इधर, 21 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने भी विधायक को नोटिस जारी करते हुए देहरादून पुलिस को केस की प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में कई आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अफसरों के हुए तबादले

इस पूरे प्रकरण पर आईजी अभिनव कुमार ने बताया कि एसएसपी देहरादून की स्वीकृति के बाद ही निर्णय लिया गया है।साथ ही अब मामले में महिला द्वारा दी गई तहरीर में डीएनए को लेकर भी आईजी का कहना है कि विधिक राय लेकर डीएनए की भी जांच की जाएगी। आपको बता दें 13 अगस्त को विधायक महेश नेगी की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर पर ब्लैकमेलिंग मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए मामला सुर्खियों में रहा था।जिसके बाद जांच शुरू हुई थी जिसमे दो मुकदमे दर्ज भी देहरादून में हुये थे। पहला ब्लैकमेलिंग मामले में तो दूसरा महिला के साथ हुए यौनशोषण मामले में।जिसपर अब जांच पौड़ी शिफ्ट की गई है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305