उत्तराखंड
आम जनता और कार्यकर्ताओ का सम्मान करे अधिकारी : भगत
देहरादून 20 मार्च, कैबिनेट मंत्री बन्शीधर भगत ने कहा कि कार्यकर्त्ताओं और आम जन का सम्मान जरुरी है और अधिकारियो को इस बारे में ध्यान देना होगा। श्री भगत ने विधान सभा कार्यालय में शनिवार को पदभार ग्रहण के अवसर पर कहा कि अधिकारियो को हर जरूरतमंद की सुनवाई करनी होगी।
शनिवार को श्री भगत ने विधानसभा अपने कक्ष में विधिवत रूप से मंत्री पदभार ग्रहण करते हुए उनको आवंटित विभागों की ताबड़तोड़ बैठक लेकर अधिकारियों को सीधे संदेश दिया कि काम करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नही जाएगा। साथ ही भगत ने अधिकारियों को सीधा संदेश देते हुए कहा कि उन्हें आमजन और कार्यकर्ताओं के साथ सम्मान जनक व्यवहार कर उनके निमनानुसार होने वाले सभी कार्यों को बिना देर किए तीब्र गति से करना चाहिए साथ ही कहा कि जो कार्य न हो सके उसके सन्दर्भ में भी आमजन कार्यकर्ताओं को सम्मानपूर्वक न होने के कारण से अवगत करा दें।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, प्रदेश महामंन्त्री कुलदीप कुमार, कोषाध्यक्ष हरबंस कपूर, खजान दास , पुनीत मित्तल, श्रीमति मधु भट्ट, निरू देवी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान , सुनील सैनी, आदित्य चौहान, अंशुल चावला, विश्वाश डाबर, राजकुमार पुरोहित, मेयर सुनील उनियाल गामा, अनिता ममगाईं, आदि कई वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
