उत्तराखंड
भनेरपाणी में मलबा और बोल्डर गिरने से बदरीनाथ हाईवे बंद, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
एनएचआईडीसीएल की टीम मलबा हटाने में जुटी
चमोली। चमोली जनपद में भले ही आज मौसम सामान्य है, लेकिन बदरीनाथ हाईवे एक बार फिर अवरुद्ध हो गया है। पीपलकोटी के भनेरपाणी क्षेत्र में भारी मात्रा में मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर आने से मार्ग सुबह 9 बजे से बंद पड़ा है। इसके चलते बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की ओर जा रहे करीब 300 यात्री हाईवे के दोनों ओर फंसे हुए हैं और मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि भनेरपाणी क्षेत्र में हाईवे की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है। यहां लगभग 30 मीटर हिस्से में लगातार भूस्खलन हो रहा है। शुक्रवार को भी भारी मलबा और बोल्डर गिरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। एनएचआईडीसीएल की टीम जेसीबी और पोकलैंड मशीनों की मदद से मलबा हटाने में जुटी है, ताकि जल्द से जल्द यातायात बहाल किया जा सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
