मनोरंजन
‘अवतार 3: फायर एंड ऐश’ का ट्रेलर रिलीज — 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
दुनिया की सबसे सफल फिल्म फ्रेंचाइजी में शुमार ‘अवतार’ एक बार फिर सुर्खियों में है। निर्देशक जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार 3: फायर एंड ऐश’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस बार कहानी ना सिर्फ पेंडोरा की रहस्यमयी दुनिया को आगे बढ़ाती है, बल्कि उसमें छिपे एक गहरे और चौंकाने वाले संघर्ष को भी उजागर करती है।
‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की अब तक की यात्रा:
फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘Avatar’ ने 2009 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। इसके बाद 2022 में रिलीज हुई ‘Avatar: The Way of Water’ ने भी धमाकेदार सफलता हासिल की। अब तीसरे अध्याय ‘Avatar: Fire and Ash’ की बारी है, जो एक नई कहानी और भावनात्मक परतों के साथ सामने आ रही है।
ट्रेलर की झलक में क्या दिखा:
नए ट्रेलर में पेंडोरा की सुरम्य और जादुई दुनिया पहले से भी अधिक शानदार नजर आती है। उड़ते हुए जीव, चमकती हुई प्रकृति और शांतिपूर्ण जीवन को देखकर लगता है जैसे सब कुछ पहले से बेहतर है। लेकिन जल्द ही यह शांति एक भीषण युद्ध में बदल जाती है।
जेक सुली और उनका परिवार अब एक नए दुश्मन के खिलाफ खड़ा दिखाई देता है — और यह दुश्मन पेंडोरा के अपने ही लोग हैं।
तीसरे पार्ट की खास थीम – ‘आग में जंग’:
पहले पार्ट में धरती और जंगलों की लड़ाई, दूसरे में पानी के भीतर की दुनिया को दिखाया गया था। अब ‘Fire and Ash’ में आग और तबाही के बीच की जंग को दिखाया गया है। साथ ही जेक सुली के बच्चों के बीच पनपते प्रेम और नई पीढ़ी के संघर्ष को भी फिल्म की कहानी में प्रमुखता दी गई है।
रिलीज डेट और बजट:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 2100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म 19 दिसंबर 2025 को दुनिया भर में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
(साभार)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
