उत्तराखंड
Uttarakhand Assembly Session: बेरोजगारी और भर्ती घोटाले के मुद्दे पर गरमाया सदन, हुए सवाल जवाब
नियम 58 में उठा UKSSSC बेरोजगारी व भर्ती घोटाले का मुद्दा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उठाया मुद्दा। सरकार की मंशा पर खड़े किए सवाल एक-एक कर छूट रहे हैं भर्ती घोटाले के गुनहगार। वकीलों की लंबी फ़ौज लगी है गुनहगारों को छुड़ाने में यशपाल आर्य बोले अगर सरकार ईमानदार होती तो सीबीआई जांच करवाती। लाचर पैरवी की वजह से आरोपी बाहर आ गए उनकी जमानत हो गयी। नकल सिंडिकेट का रिश्ता सरकार के ऊंचे पहुंच वाले लोग के साथ : यशपाल आर्य
राज्य के इतिहास में ये भर्ती घोटाला सबसे बड़ा भर्ती घोटाला है।नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बोले कोचिंग संस्थान से जुड़े लोगों की सांठ-गांठ। नकलची राज्य में इंजीनियर अधिकारी बन गए हैं। राज्य में फर्जी प्रमाणपत्रों से कई लोगों को नोकरियों मिली हैं ।राज्य लोकसेवा आयोग, अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की शुरू से रही है भूमिका संदिग्ध। CBI जांच से क्यो पीछे हट रही है सरकार। आत्महत्या करने को मजबूर होनहार युवा।हाकम सिंह एक मोहरा मात्र।
एस राजू के अचानक इस्तीफे से उठे सवाल। प्रीतम सिंह ने कहा भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार की हो CBI जांच। भर्ती घोटाले के गुनहगारों को मिले सजा। प्रीतम बोले घोटाले में लिप्त सफेदपोश कौन हैं..?जनता हमें भी संदेह की नज़र से देख रही है। अकिता भंडारी के मामले में भी सरकार चुप है। सरकार पाक साफ है तो CBI की जांच हो। संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रखा सरकार का पक्ष। युवाओं को रोजगार देने को लेकर हर सरकार ने प्रयास किया। भर्ती परीक्षाओं में जब भी अनिमियताओ के मामले आये उन पर कार्रवाई की गई। 2014 में UKSSSC बोर्ड में अध्यक्ष सहित सभी नियुक्ति की गई। तत्कालीन आयोग ने किया आरोपी कम्पनी का चयन। 21 अभियुक्त के खिलाफ गेंगेसेक्टर्स एक्ट की कार्रवाई की।अवैध सम्पतियों की अधिग्रहण की कार्रवाई जारी। 2015-16 उपनिरीक्षक सीधी भर्ती में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। विपक्ष की CBI जाँच की मांग कोर्ट ने भी नहीं मानी। STF कर रही है बेहतर काम। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती मामले में भी की गई कार्रवाई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com