Connect with us

उत्तराखंड में सेना भर्ती रैली के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, अभी तक इतने युवाओं ने करवाया अपना पंजीकरण

उत्तराखंड

उत्तराखंड में सेना भर्ती रैली के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, अभी तक इतने युवाओं ने करवाया अपना पंजीकरण

एक जुलाई से शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। थल सेना की भर्ती रैली के लिए सोमवार तक चार हजार युवाओं ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। पंजीकरण पूरे होने के बाद जिलेवार होने वाली भर्ती रैली का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।अग्निपथ योजना के तहत आयोजित की जा रही थल सेना की भर्ती रैली के लिए सोमवार तक चार हजार युवाओं ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। एक जुलाई से शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 जुलाई है।

पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन में स्थित थल सेना भर्ती कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित की जाने वाली भर्ती रैली को लेकर युवाओं का पंजीकरण शुरू हो चुका है। सेना की वेबसाइट पर एक जुलाई से पंजीयन प्रक्रिया शुरू हुई थी। सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल मुनीष शर्मा ने बताया कि 30 जुलाई तक युवाओं के पंजीकरण पूरे होने के बाद जिलेवार होने वाली भर्ती रैली का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।आयु सीमा में दो वर्षों की छूट की दी गई।

यह भी पढ़ें -  UK Board Exam आज से शुरू, दो लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा; परीक्षा केन्द्रों के आस-पास धारा 144 लागू

बताया कि केंद्र सरकार की ओर से इस बार भर्ती रैली में युवाओं को भर्ती की आयु सीमा में दो वर्षों की छूट की दी गई है। कोटद्वार में लैंसडौन सेना भर्ती कार्यालय के तत्वावधान में 19 अगस्त से भर्ती रैली आयोजित करने की तिथि प्रस्तावित है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद वेबसाइट पर ही युवाओं के प्रवेश पत्र अपलोड हो जाएंगे, जिनका प्रिंट निकालकर युवाओं को प्रस्तावित तिथि के दौरान भर्ती रैली में जरूरी दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा।

यह भी पढ़ें -  Vasanthotsav 2024: उत्तराखंड राजभवन में सजा फूलों का संसार, तीन दिन के बसंतोत्सव की हुई शुरुआत

सरकार का उद्देश्य ‘अग्निपथ’ योजना के तहत भारत के युवाओं को आर्ल्ड फोर्सेस में बतौर अग्निवीर सेवा का मौका देने का है। भारत सरकार ने तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लांच की है। सरकार ने कहा है कि सेना में चार साल की सेवा के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों तो सेना में ही स्थायी रूप से ले लिया जाएगा। शेष जवानों में से जो कारोबार करना चाहेंगे, उन्हें रियायती दर पर बैंक से कर्ज की सुविधा दी जाएगी।अगर सेना में चार साल बिताने वाला वह नौजवान 10वीं पास करके ही आया होगा। उन्हें कक्षा 12वीं का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। आगे की पढ़ाई के लिए ब्रिजिंग कोर्स की सुविधा दी जाएगी और जो युवा नौकरी करना चाहेंगे उन्हें कई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: [email protected]
Phone: +91 9720310305