Connect with us

“ग्रामीणों के लिए एक और पहल, चकराता में आयोजित किया जाएगा बहुउद्देशीय शिविर”

उत्तराखंड

“ग्रामीणों के लिए एक और पहल, चकराता में आयोजित किया जाएगा बहुउद्देशीय शिविर”

“आयुष्मान कार्ड से लेकर रोजगारपरक प्रशिक्षण तक, सभी योजनाएं एक छत के नीचे उपलब्ध”

देहरादून। जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्रों और सुदूरवर्ती गांवों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से एक विशाल बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर 14 मई 2025 को प्रातः 11 बजे, जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज, लाखामण्डल में आयोजित किया जाएगा।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिविर में पूरी तैयारी के साथ भाग लें और मौके पर ही जनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन फार्म और योजनाओं के विवरण के साथ शिविर में मौजूद रहें और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में विकसित हो रही है खेल संस्कृति- रेखा आर्या

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि 24 विभाग एक ही छत के नीचे अपनी सेवाएं प्रदान करें, जिससे जनसमस्याओं का समाधान मौके पर ही हो सके।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने पूर्णागिरी मंदिर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य के दिए निर्देश

दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान और सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाना डीएम का मुख्य उद्देश्य है। इस शिविर में स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, प्रमाणपत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, और रोजगारपरक प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए धरातल पर काम करें और प्रशासन जनता के द्वार जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305