उत्तराखंड
उत्तराखंड में एक और बस का हुआ एक्सीडेंट, बाल बाल बची 20 लोगों की जान
Accident In Uttarakhand: उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दो दिनों में कई बड़े हादसे हुए हैं. जिनमें अबतक चौदह लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. सोमवार सुबह भी दिल्ली से गंगोलीहाट जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस का एक्सीडेंट हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, चितई के पास ये बस अचानक अनियंत्रित होकर मार्ग से नीचे उतरकर खाई की ओर जाने लगी. गनीमत रही कि बस पेड़ों के बीच आकर फंस गई. इस दौरान बस में सवार यात्रियों की जान हलक में आ गई. इस हादसे में कुछ यात्रियों को चोंटे आई हैं. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया गया कि बस में कुल 20 यात्री सवार थे. हालांकि शुक्र है कि 20 के 20 यात्री सुरक्षित हैं. उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई है, किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है और एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. इससे पहले बीती रात ही जनपद नैनीताल में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था. जिसमें यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी थी. हादसे में 7 लोगों की जान चली गई जबकि 26 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जिनका इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
इससे पहले बीती रात ही जनपद नैनीताल में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था. जिसमें यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी थी. हादसे में 7 लोगों की जान चली गई जबकि 26 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जिनका इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वहीं जनपद पिथौरागढ़ में चट्टान की चपेट में आने से बोलेरो में सवार सात लोगों की मौत हो गई है. सोमवार को फिर से इस बस की दुर्घटना होने की खबर से शासन और प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने और घायलों का उपचार कराकर सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने का इंतजाम किया गया.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com