उत्तराखंड
राज्य में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर छात्र संगठनों में नाराजगी, भूख हड़ताल की शुरू
राज्य में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर छात्र संगठनों में नाराजगी देखने को मिल रही है, वही राजधानी देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र पिछले पिछेल 10 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं । नाराज आंदोलन रत छात्र अब भूख हड़ताल पर बैठ गए।
डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के छात्र चुनाव कराने की मांग को लेकर भूख हड़ताल धरना पर बैठे हैं। छात्रों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की तिथि तय करे, गौरतलब है कि छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे छात्र नेता डीएवी पीजी कॉलेज में पिछले 10 दिनों से धरना व आंदोलन पर हैं जबकि छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गए।
आंदोलन कर रहे छात्र नेता आकिब अहमद का कहना है कि जब तक शासन या कॉलेज प्रशासन छात्र संघ चुनाव कराए जाने की तिथि घोषित करता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि उन्होंने आरोप भी लगाए कि अभी तक उनका संज्ञान किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने नहीं लिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com