उत्तराखंड
उत्तराखंड परिवहन निगम की सभी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे राज्य आंदोलनकारी
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले धामी सरकार ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के बाद एक और बड़ा उपहार दिया है। राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिये गये हैं कि अब से राज्य आंदोलनकारियों को उत्तराखंड परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि अभी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के लिये उत्तराखंड परिवहन निगम की केवल सामान्य श्रेणी की बसों में निःशुल्क यात्रा करने के प्रावधान है। लेकिन अब धामी सरकार ने बड़ा फैसले लेते हुए इसे वॉल्वो, वातानुकूलित व स्लीपर आदि सभी श्रेणी की बसों के लिये बढ़ा दिया है।
उत्तराखंड सरकार की ओर से जन कल्याणकारी योजनाओं और त्योहार पर तमाम विशिष्ट श्रेणी में परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाती है, जिसका भुगतान राज्य सरकार खुद करती है। ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक केपी सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को न सिर्फ निगम की साधारण बसों में बल्कि वोल्वो और वातानुकूलित बसों में भी नि:शुल्क की यात्रा की सुविधा दी जाएगी। हालांकि, नि:शुल्क यात्रा का लाभ सिर्फ राज्य के भीतर मिलेगा। ऐसे में जो भी परिचालक इन आदेशों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com