उत्तराखंड
उत्तराखंड में फिर बरसेगा आसमान, कई जिलों में अलर्ट जारी
देहरादून, उत्तरकाशी और चमोली में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम एक बार फिर से कहर बरपाने की तैयारी में है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
वहीं, राज्य के अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। विभाग के मुताबिक, 25 अगस्त को भी पर्वतीय क्षेत्रों में मूसलधार बारिश के आसार हैं, जबकि 27 अगस्त तक प्रदेशभर में रुक-रुक कर तेज बारिश जारी रह सकती है।
भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए देहरादून, उत्तरकाशी और चमोली जनपदों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना आवश्यकता के यात्रा न करें और नदी-नालों के किनारे जाने से बचें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
