Connect with us

‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना का जलवा, विलेन बनकर भी बने दर्शकों के फेवरेट

मनोरंजन

‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना का जलवा, विलेन बनकर भी बने दर्शकों के फेवरेट

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ में भले ही कहानी और एक्शन दर्शकों को बांधे हुए हों, लेकिन फिल्म में जिस कलाकार ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, वह हैं अक्षय खन्ना। खलनायक की भूमिका निभाते हुए भी अक्षय ने ऐसा प्रभाव छोड़ा है कि उनका किरदार दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया है।

फिल्म के कलाकार राकेश बेदी ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान अक्षय खन्ना के अभिनय की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अक्षय का किरदार पारंपरिक खतरनाक विलेन से अलग है और उसमें एक अलग तरह की मासूमियत और आकर्षण नजर आता है। इसी वजह से उन्होंने अक्षय को ‘प्यारा खलनायक’ बताया और उनके अंदाज़ की तुलना दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा से की।

यह भी पढ़ें -  बॉर्डर 2’ का सॉन्ग ‘संदेसे आते हैं’ का टीजर रिलीज, चार सिंगर्स ने दी गाने में अपनी आवाज

अक्षय खन्ना ने फिल्म में रहमान डकैत नाम के किरदार को निभाया है, जो एक खौफनाक गिरोह का सरगना है। हालांकि, उनके इस रोल को खास पहचान दिलाने में फिल्म का एक गाना भी अहम भूमिका निभाता है। फ्लिपराची का चर्चित ट्रैक ‘FA9LA’ उनके किरदार को एक अलग ही स्टाइल और प्रभाव देता है, जिससे रहमान डकैत का व्यक्तित्व और ज्यादा यादगार बन जाता है।

राकेश बेदी के मुताबिक, जब कोई विलेन डरावना होने के साथ-साथ दर्शकों को पसंद आने लगे, तो वह किरदार हीरो से भी ज्यादा प्रभाव छोड़ देता है। उन्होंने कहा कि यही खासियत कभी शत्रुघ्न सिन्हा के विलेन किरदारों में भी देखने को मिलती थी, जिन्हें दर्शक खलनायक होने के बावजूद तालियों से नवाजते थे।

यह भी पढ़ें -  ‘बॉर्डर 2’ का मच अवेटेड गाना ‘घर कब आओगे हुआ रिलीज, चार दिग्गज गायकों की आवाज ने बढ़ाया उत्साह

सेट के अनुभव साझा करते हुए राकेश बेदी ने बताया कि अक्षय खन्ना स्वभाव से बेहद शांत और गंभीर हैं। शूटिंग के दौरान वे अक्सर अकेले रहना पसंद करते थे, किताब पढ़ते या फोन में व्यस्त रहते। हालांकि, कैमरे के सामने जाने से पहले दोनों के बीच गहरी और विचारशील बातचीत होती थी, जिसमें थिएटर, अभिनय और सिनेमा जैसे विषय शामिल रहते थे।

यह भी पढ़ें -  50 लाख की फिल्म ने कमाए 120 करोड़, ‘‘लालो: कृष्णा सदा सहायते’ बनी साल की सबसे बड़ी हिट

‘धुरंधर’ की कहानी हमजा अली मजारी (रणवीर सिंह) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पाकिस्तान के लयारी इलाके में एक गुप्त मिशन पर भेजा जाता है। वहीं, रहमान डकैत के रूप में अक्षय खन्ना फिल्म के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं। राकेश बेदी ने फिल्म में पाकिस्तानी नेता जमील जमाली की भूमिका निभाई है। फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल भी अहम किरदारों में नजर आते हैं।

निर्माताओं ने ‘धुरंधर’ के दूसरे भाग की भी घोषणा कर दी है, जो 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।

Ad Ad
Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305