Connect with us

एअर इंडिया ने आठ उड़ानें की रद्द, अंतरराष्ट्रीय सेवाएं भी प्रभावित

देश

एअर इंडिया ने आठ उड़ानें की रद्द, अंतरराष्ट्रीय सेवाएं भी प्रभावित

रखरखाव और संचालन कारणों से चार अंतरराष्ट्रीय और चार घरेलू उड़ानों को किया गया रद्द

ग्राहक सेवा नंबर और वेबसाइट के ज़रिए दी जा रही अद्यतन जानकारी

नई दिल्ली। एअर इंडिया ने हालिया तकनीकी निरीक्षण और परिचालन चुनौतियों के चलते देश-विदेश की कई उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयरलाइन ने शुक्रवार को चार अंतरराष्ट्रीय और चार घरेलू उड़ानों को रद्द करने की पुष्टि की है। कंपनी यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं और टिकट वापसी का विकल्प भी दे रही है।

यह भी पढ़ें -  सुप्रीम कोर्ट ने (SIR) में बाधाओं पर जताई कड़ी नाराजगी, राज्यों से सहयोग सुनिश्चित करने को कहा

एयरलाइन ने बताया कि रखरखाव और सुरक्षा संबंधी उपायों के तहत दुबई-चेन्नई (AI-906), दिल्ली-मेलबर्न (AI-308), मेलबर्न-दिल्ली (AI-309) और दुबई-हैदराबाद (AI-2204) अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की गई हैं। इसके साथ ही पुणे-दिल्ली (AI-874), अहमदाबाद-दिल्ली (AI-456), हैदराबाद-मुंबई (AI-2872) और चेन्नई-मुंबई (AI-571) जैसी घरेलू सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों की जानकारी एअर इंडिया की वेबसाइट या ग्राहक सेवा नंबर 011-69329333 / 011-69329999 पर प्राप्त करें। एयरलाइन ने खराब मौसम, हवाई क्षेत्र प्रतिबंध और जांच बढ़ने को इस अस्थायी व्यवधान का कारण बताया है।

यह भी पढ़ें -  गोवा के एक नाइटक्लब में लगी भीषण आग, 25 लोगों की मौत, कई घायल

इससे पहले भी एअर इंडिया ने घोषणा की थी कि 21 जून से 15 जुलाई तक वह 16 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों में कटौती करेगी और तीन विदेशी गंतव्यों पर सेवाएं स्थगित रहेंगी। दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन (गैटविक), और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) रूट इससे सीधे प्रभावित होंगे।

हर सप्ताह 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें घटाई जाएंगी, जिसका कारण जून की शुरुआत में हुआ एक बड़ा विमान हादसा है। सुरक्षा जांचों के सख्ती से चलते एयरलाइन ने यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाया है।

Continue Reading

More in देश

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305