उत्तराखंड
जीत के बाद अनिल बलूनी ने लिया मां गंगा का आशीर्वाद, परिवार संग की पूजा अर्चना
गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से अनिल बलूनी को भारी बहुमत से जीत दर्ज की है. लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद आज अनिल बलूनी श्रीनगर पहुंचे. जहां श्रीनगर क्षेत्र वासियों ने अनिल बलूनी का गंगादर्शन, पराग डेयरी, पौड़ी बस स्टेशन पर भव्य स्वागत किया. अनिल बलूनी के साथ उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस मौके पर श्रीनगर बाजार क्षेत्र में जुलूस भी निकाला गया.
इसके बाद अंत में अनिल बलूनी ने गढ़वाल लोकसभा कार्यालय आदिति पैलेस में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अनिल बलूनी ने कहा गढ़वाल क्षेत्र की जनता ने प्रचंड बहुमत से जिताया है. उसी प्रकार वे गढ़वाल क्षेत्र में पांच ऐसे कार्य करके दिखाएंगे, जिनको क्षेत्र की जनता हमेशा याद रखेगी. उनके साथ इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. धन सिंह रावत ने कहा श्रीनगर मंडल के साथ-साथ श्रीनगर विधानसभा से भी अनिल बलूनी को विपक्षी प्रत्याशी से अधिक मत मिले हैं. जिसके लिए उन्होंने भी सभी का आभार जताया.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
