Connect with us

केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर प्रशासन ने संभाला मोर्चा, सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक 5 बजे बाद आवाजाही बंद

उत्तराखंड

केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर प्रशासन ने संभाला मोर्चा, सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक 5 बजे बाद आवाजाही बंद

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक अजय प्रह्लाद कोंडे ने सोनप्रयाग में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने यात्रियों व स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर शाम पांच बजे के बाद सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच दोतरफा आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश दिए। कहा कि, बारिश होने की स्थिति में यात्रियों की आवाजाही को रोकें। जिलाधिकारी ने मंगलवार शाम को प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर यात्रियों की आवाजाही के तहत सतर्कता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा।

यह भी पढ़ें -  जम्मू-कश्मीर में प्रचार करने पहुंचे CM धामी: बोले- अब किसी में नहीं पत्थरबाजी की हिम्मत

इस दौरान उन्होंने पुलिस और यात्रा ड्यूटी पर तैनात सेक्टर अधिकारियों को एक-एक यात्री का ध्यान रखते हुए उन्हें सकुशल रास्ता पार कराने को कहा। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड, लोनिवि के अधिशासी अभियंता को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के स्थायी ट्रीटमेंट और सुचारू यातायात के लिए ठोस नीति बनाने के निर्देश भी दिए।वहीं पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सोनप्रयाग से गौरीकुंड और गौरीकुंड से सोनप्रयाग तक शाम पांच बजे के बाद आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी है। वहीं बारिश होने की स्थिति में पुलिस को अपने विवेकानुसार यात्रा रोकने व संचालित करने को कहा।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305