उत्तराखंड
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन 6 जिलों की सभी स्कूले बंद, आदेश हुए जारी
Uttarakhand Weather: देहरादून मौसम विभाग द्वारा जिला उत्तराखंड के लिए 7 अक्टूबर का रेड एलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट के मुताबिक पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में कल भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश से किसी तरह की जान और माल का नुकसान ना हो इसके लिए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। इसी कारण जिलाधिकारियों ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। शुक्रवार को पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र को बंद रखने का निर्देश दिया है।
देहरादून मौसम विभाग से जारी इमरजेंसी वेदर अलर्ट के अनुसार 07 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इसके दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का पालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय एवं संस्थान के विरूद्ध कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। यानी साफ है कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुये जिला प्रशासन किसी भी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com