Connect with us

विधानसभा चुनाव के मुकाबले 8.8 फीसदी कम मतदान, महिलाओं ने दिखाया जबरदस्त उत्साह

उत्तराखंड

विधानसभा चुनाव के मुकाबले 8.8 फीसदी कम मतदान, महिलाओं ने दिखाया जबरदस्त उत्साह

प्रदेश में 2022 के आम विधानसभा चुनाव के मुकाबले बुधवार को हुए केदारनाथ उपचुनाव में मतदान कम हुआ है। उपचुनाव में 57.64 फीसदी मत पड़े, जबकि 2022 के विस चुनाव में 66.43 प्रतिशत मतदान हुआ था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के नेतृत्व में केदारनाथ विस उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया, शाम छह बजे तक 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने मतदान के लिए समस्त अधिकारियों-कार्मिकों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें -  परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 200 बसें, मुख्यमंत्री धामी ने दी मंजूरी

बताया, इस बार कुल 90,875 मतदाता थे, जिनमें से 45,956 महिला मतदाता और 44,919 पुरुष मतदाता शामिल हैं। बताया, विस के अंतर्गत सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना कहीं से भी प्राप्त नहीं हुई है। बताया, मतदेय स्थलों से पोलिंग पार्टियां लौटनी शुरू हो गई हैं। आयोग से मिली अनुमति के बाद सात पोलिंग पार्टियां कल सुबह लगभग 9-10 बजे तक अगस्त्यमुनि मतगणना केंद्र में पहुंच जाएंगी। 2022 के विस चुनाव में केदारनाथ सीट पर 66.43 प्रतिशत मतदान हुआ था। इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 65.77 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305