उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना के मिले 4402 केस, 6 की मौत, 22 हजार केस एक्टिव
बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना (Covid-19) के 4402 नए मामले मिले हैं. जबकि 06 मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं राज्य में एक्टिव केस 22,962 पहुंच गए हैं. वहीं 1,965 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,82,133 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,43,753 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट घटकर 89.96% हो गई है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,456 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.95% है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें 11.85%% है.
पिछले 24 घंटे के जिलेवार आंकड़ों-
- देहरादून -1678
- नैनीताल -592
- हरिद्वार -694
- ऊधसिंह नगर -376
- अल्मोड़ा -225
- बागेश्वर -148
- चमोली -73
- चंपावत -75
- पौड़ी गढवाल -238
- पिथौरागढ़ -123
- रूद्रप्रयाग -16
- टिहरी गढ़वाल -126
- उत्तरकाशी -38
उत्तराखंड में ओमीक्रोन की स्थिति-
उत्तराखंड में ओमीक्रोन (Omicron) के अब तक कुल 93 मामले आ चुके हैं. बीते 16 जनवरी को 85 मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी. नए साल के शुरूआत से पहले ही चार ओमीक्रोन के मरीज ठीक हो चुके थे, जबकि बाकी 4 मरीज भी 14 दिन के आइसोलेशन के बाद ठीक हो चुके हैं.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन-
प्रदेश में बुधवार को 37,758 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 67,75,430 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 3,65,902 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com