उत्तराखंड
देहरादून में साइबर फ्रॉड गिरोह के 2 मेंबर्स गिरफ्तार, गैंग बिहार से हो रहा ऑपरेट
राजपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही पुलिस ने 20 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 शातिर आरोपियों को भी अरेस्ट किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी आईएसबीटी हरिद्वार बाईपास रोड से की गई है. आरोपी लॉटरी और अन्य लुभावने उपहार जीतने का लालच देकर लोगों को लिंक भेजकर ठगी करते थे. गिरोह के तीसरा सदस्य जबलपुर और बिहार में बैठकर पूरी ठगी को अंजाम देता है. गिरोह के तीसरे सदस्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को बिहार रवाना किया गया है. 5 सितंबर को योगेश कुमार अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई की कुछ लोगों ने उन्हें फेक कॉल कर उनके नाम से 50 लाख रुपये लॉटरी खुलने की बात की. उन्हें मैसेज के माध्यम से एक लिंक भेजते हुए जीती गई धनराशि को से प्राप्त करने के सम्बन्ध में बताया. जब उन्होंने लिंक को क्लिक किया गया तो उनके अकाउंट से 20 लाख रुपए धोखाधड़ी से निकाल लिये.
पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना राजपुर पर पुलिस टीम का गठन किया. टीम ने मोबाइल सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना में शामिल 2 आरोपी अमन और ईशान त्यागी को आईएसबीटी हरिद्वार बायपास रोड से गिरफ्तार किया. एसएसपी अजय सिंह ने बताया आरोपी अमन और ईशान त्यागी अलग-अलग लोगों को फोन कर लॉटरी और अन्य लुभावने उपहार जीतने का लालच देकर उन्हें एसएमएस भेजते हैं. जैसे ही एसएमएस में दिये हुये लिंक पर क्लिक होता है तो वे अकाउंट की सारी डिटेल ले लेते हैं. जिसके बाद ये अकाउंट से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पैसे को अपने एक अन्य सहयोगी रोहन निवासी जबलपुर मध्य प्रदेश के अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं. जिसके बाद उन तीनों के द्वारा पैसे को आपस में बांट लिये जाते हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com