उत्तराखंड
ओएनजीसी चौक हादसे के बाद पब-बार पर सख्ती तो हाउस पार्टी चलन शुरू, 57 युवक-युवतियां को पुलिस ने पकड़ा
आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मकान में चल रही हाउस पार्टी का भंडाफोड़ किया है। मौके से कुल 57 युवक व युवतियों को पकड़ा गया। इनमें 40 युवक और 17 युवतियां शामिल हैं। इन सभी का पुलिस ने चालान किया है। जबकि, मकान मालिक महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि युवाओं यह टोली इससे पहले भी इस तरह की पार्टी कर चुकी है। मौके से भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुई है। पार्टी का आयोजन राजधानी से सटे गाजियावाला गांव में किया जा रहा था। इस पार्टी का एक निमंत्रण शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें हाउस पार्टी, सिक्रेट रूम पार्टी जैसी बातें लिखी थीं।
साथ ही रजिस्ट्रेशन के तहत ही एंट्री को भी निमंत्रण में बताया गया था। इस पर आबकारी और पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से जांच की तो पता चला कि यह पार्टी कैंट थाना क्षेत्र में किसी जगह हो रही है। इसके बाद टीमों ने यहां गाजियावाला गांव के बाहर बने एक बड़े मकान में छापा मारा। यहां बाहर कई दुपहिया और चौपहिया वाहन खड़े हुए थे। अंदर से तेज संगीत की आवाज भी आ रही थी। संयुक्त टीम ने देखा कि यहां बहुत से युवक और युवतियां पार्टी कर रहे हैं। वहां हॉल में लगे एक काउंटर पर भारी मात्रा में शराब सजाई गई थी। इनमें कुछ बोतलें खाली थीं। जबकि, करीब एक पेटी विदेशी मदिरा वहां से बरामद की गई। युवाओं में 40 युवक और 17 युवतियां शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी के पुलिस एक्ट के तहत चालान किए। जबकि, मकान मालिक रजनी निवासी गाजियावाला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com