उत्तराखंड
उत्तराखंड के 13वें पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने संभाला पदभार, बताई अपनी प्राथमिकताएं
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के तौर पर जिम्मेदारी संभालने के बाद डीजीपी दीपम सेठ ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताई. दीपम सेठ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे. साथ ही ट्रैफिक प्लान पर भी विशेष काम किया जाएगा. साल 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को उत्तराखंड की नया डीजीपी बनाया गया है. उत्तराखंड डीजीपी का पद ग्रहण करने के बाद दीपम सेठ ने पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों से बातचीत की. इसके अलावा राज्य में पुलिस की तमाम चुनौतियों मंथन किया. इसके बाद पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर तरीके से काम करने की बात कही.
डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस सभी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सक्षम है. लिहाजा इसी जज्बे के साथ भविष्य में भी कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने राज्य के लिए साइबर क्राइम को बड़ी चुनौती बताया और इस पर भी विशेष प्लान तैयार करते हुए साइबर क्राइम के मामलों में कमी लाने और ऐसे मामलों का खुलासा करने का प्रयास करने की बात कही. डीजीपी दीपम सेठ ने अपने बयानों से साफ कर दिया कि अपराधियों को लेकर पुलिस का एक्शन और भी सख्त होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाए जाएंगे. साथ ही सत्यापन कार्यक्रमों को भी तेज किया जाएगा. डेमोग्राफिक चेंज के सवाल पर डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि इस मामले में पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं और यदि ऐसी बातें सामने आती है तो उसे पर भी पुलिस अपना महत्वपूर्ण रोल अदा करेगी.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com