उत्तराखंड
नियुक्ति के डेढ़ साल में ही UKPSC चेयरमैन राकेश कुमार ने दिया इस्तीफा, चर्चाओं में रहा कार्यकाल
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार, पूर्व आई.ए.एस. द्वारा दिनांक 07 जून को अपने पद से त्याग पत्र दे दिया गया है, जिसे मा० राज्यपाल, उत्तराखण्ड द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। इस संबंध में डॉ0 राकेश कुमार द्वारा बताया गया है कि उनके द्वारा अध्यक्ष पद से त्याग-पत्र व्यक्तिगत कारणों से दिया गया है। डॉ० कुमार द्वारा आयोग के अध्यक्ष के तौर पर 18 महीनों के इस कार्यकाल में किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि उनके द्वारा दिनांक 24 दिसम्बर, 2021 को संवैधानिक संस्था- उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् अनेक महत्वपूर्ण एवं आवश्यक सुधार (Reforms) किये गये तथा विगत् महीनों में उत्पन्न चुनौतियों का आयोग द्वारा टीमवर्क के आधार एक प्रभावी समाधान करते हुए कार्य पद्धति को एक सशक्त एवं सुव्यवस्थित मार्ग (Strong & Well managed system) पर प्रशस्त किया गया।
जिनमें प्रमुख रूप से हैं- जनहित में वार्षिक परीक्षा कलेण्डर जारी करना, जिनके अन्तर्गत वर्ष 2022 एवं 2023 में जारी परीक्षा कलेण्डर के अनुसार रिकॉर्ड समयान्तर्गत 30 परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई एवं उनके परीक्षा परिणाम जारी किये गये। इसी प्रकार राज्य के कार्मिकों को उनकी पदोन्नति का लाभ ससमय मिल सके, इसको ध्यान में रखते हुए डी.पी.सी. बैठकों का आयोजन सचिवालय देहरादून में किया जाना प्रारम्भ किया गया। जिसके परिणामस्वरूप रिकॉर्ड 110 डीपीसी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई तथा वर्तमान में डीपीसी की स्थिति जीरो पेण्डेंसी की हो गई है। साथ ही विभिन्न साक्षात्कार परीक्षाओं को और अधिक उत्कृष्टता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अब अभ्यर्थियों को साक्षात्कार परीक्षा में कोड प्रणाली लागू की गई तथा अनुभवी एवं प्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ई-पॉर्टल लाँच किया गया।
विभिन्न विभागों में समान प्रकृति के पदों पर चयन के लिए सम्मिलित परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित किया गया, इससे जहां समय एवं श्रम की बचत होगी, वहीं शासकीय धन की बचत भी होगी। अभ्यर्थियों को चयन के अधिक से अधिक एवं निरन्तर अवसर उपलब्ध कराने के लिए परीक्षाओं को Election Mode में कराये जाने हेतु जमीनी स्तर पर काफी कार्य किया गया, जिसमें शासन एवं जनपद स्तर पर सभी अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला है। इसी प्रकार परीक्षाओं की शुचिता के दृष्टिगत समस्त गोपनीय अनुभागों को केन्द्रीकृत स्थल पर लाते हुए Double Layer Security Check सुनिश्चित किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com