उत्तराखंड
उत्तराखंड: फिर चर्चाओ मे आया MS धोनी का गाँव, 3 बच्चियों ने बचा लिया धौनी के गांव का स्कूल
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गांव एक बार फिर चर्चा में है। इस बार सुखियों की वजह हैं तीन बेटियां। इन बेटियों की वजह से धोनी के गांव का स्कूल बंद होने से बच गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गांव एक बार फिर चर्चा में है। इस बार सुखिर्यों की वजह हैं तीन बेटियां। इन बेटियों की वजह से धोनी के गांव का स्कूल बंद होने से बच गया है। धोनी मूलरूप से अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लॉक के ल्वाली गांव के रहने वाले हैं। पहाड़ों के तमाम गांवों की तरह ल्वाली गांव भी पलायन की मार झेल रहा है।
धोनी के पिता पानसिंह भी 70 के दशक में रोजगार के लिए गांव से पलायन कर गए थे। हालांकि, उन्होंने गांव से नाता बनाए रखा और पूजा-अर्चना के लिए आते-जाते रहते हैं। धोनी का परिवार तो अपनी मेहनत से मुकाम पा गया, लेकिन ल्वाली अभी तक पलायन की पीड़ा से उबर नहीं पाया है। इस कारण यहां के स्कूल में पढ़ने के लिए बच्चे तक नहीं हैं। प्राइमरी स्कूल बंद होने के कगार पर है। गांव की 7 साल की मेनका बिष्ट, दीक्षा और 8 साल की खुशबू ने स्कूल नहीं छोड़ा। मेनका और दीक्षा जहां कक्षा 2 में पढ़ती हैं, वहीं खुशबू कक्षा 3 की छात्रा है। इनकी वजह से ही धोनी के गांव का स्कूल बंद होने से बच गया।
स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक पुष्कर चंद ने बताया कि अभी स्कूल में तीन छात्राएं हैं। इनकी वजह से ही स्कूल का संचालन जारी है। यदि यह छात्राएं स्कूल में नहीं होतीं तो बंद हो जाता। बीते नवंबर माह में ल्वाली गांव उस वक्त चर्चा में आया, था जब महेन्द्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी संग अपने पैतृक गांव पहुंचे थे। उस वक्त उन्होंने गांव के मंदिरों में पूजा-अर्च.. की। ढाई घंटे तक गांव में समय बिताया। गांव के लोगों ने इसकी फोटो और वीडियो काफी वायरल किए थे। शिक्षक पुष्कर सिंह ने बताया कि गांव में 2005 में बना स्कूल काफी जर्जर हो गया था। लिहाजा खंड शिक्षाधिकारी से अनुमति लेकर वह बीते अप्रैल माह से गांव के जन मिलन केन्द्र में कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं। जब वह अवकाश पर रहते हैं, तब दूसरे स्कूल के शिक्षक पढ़ाने आते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com