Connect with us

धनोल्टी में पार्किंग में खड़ी करने के चक्कर में खाई में जा गिरी कार, दो लोगों की मौत..तीन घायल

उत्तराखंड

धनोल्टी में पार्किंग में खड़ी करने के चक्कर में खाई में जा गिरी कार, दो लोगों की मौत..तीन घायल

देहरादून से धनोल्टी जा रही गाड़ी पार्किंग में खड़ी करते समय खाई में जा गिरी। जिससे गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। कार में स्थानीय लोग ही सवार थे, जो कि रास्ते में कुछ काम से रूके थे। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियों में सवार पांच लोग धनोल्टी जा रहे थे। गाड़ी में सवार लोग रेस्टोरेंट में जाने के लिए पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर रहे थे, इस बीच ड्राइवर को पार्किंग का अंदाजा नहीं हुआ और गाड़ी बेरिकेट तोडकर नीचे खाई में जा गिरीै। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात में एक स्कॉर्पियो गाड़ी देहरादून से धनोल्टी जा रही थी। गाड़ी में पांच व्यक्ति सवार थे। इस बीच गाड़ी धनोल्टी कैसेल रेस्टोरेंट पर पार्क करने के लिए रुकी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड: सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद कॉलेजों का होगा कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज की डीपीआर तैयार

इस बीच रेस्टोरेंट में बगल में पार्किंग स्थल पर आगे जगह का अंदाजा न लगने पर गाड़ी चालक द्वारा अनियंत्रित होकर पार्किंग स्थल की बेरीकेट तोड़कर पार्किंग से नीचे गिर कर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई व तीन व्यक्ति घायल हो गए घायलों को तत्काल उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया। प्राथमिक रूप से जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण प्रथमदृष्टया व आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर वाहन चालक द्वारा रेस्टोरेंट के बगल में पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करते समय पार्किंग स्थल का अंदाजा न लगाने के फलस्वरुप पार्किंग की बेरिकेट तोड़कर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटना होना पाया गया है, घटना के कारण की विस्तृत जानकारी की जा रही है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305