Connect with us

Welldone पूर्व सीएम त्रिवेंद्र , आपने बताया की जनता की मदद करने के लिए सरकारी कुर्सी के आप मोहताज नहीं , सलाम

उत्तराखंड

Welldone पूर्व सीएम त्रिवेंद्र , आपने बताया की जनता की मदद करने के लिए सरकारी कुर्सी के आप मोहताज नहीं , सलाम

पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुजरात के सेवाभावी मित्र के प्रयासों से जरूरतमंदों के लिए मंगवाए ऑक्सीजन सिलेंडर एवं फ्लो मीटर। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने गुजरात से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए जिन्हें जरूरतमंदों के लिए भेजा गया और आज पुनः उन्होंने गुजरात से 100 ऑक्सीजन सिलेंडर और 75 फ्लो मीटर मंगवाए जिन्हें कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि जरूरतमंदों की मदद का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अनुरोध किया है कि इस संकट काल में हर जरूरतमंद की सहायता के लिए अवश्य आगे आएँ, ये समय मिलकर मदद करने का है।

यह भी पढ़ें -  भू-कानून को लेकर धामी सरकार गंभीर, बोले- अंधाधुंध जमीनों की खरीद फरोख्त पर होगी कार्रवाई

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा इन दिनों “मिशन रक्तदान” की मुहिम भी चलाई जा रही है, इस मुहिम में उनके द्वारा युवाओं से आह्वान किया गया है कि पहले रक्तदान फिर टीकाकरण। इस मुहिम को लेकर उनका उद्देश्य कोरोना काल में ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी को पूरा करना है। रक्तदान और प्लाज्मा दान की आज बड़ी जरूरत है , जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। उनके द्वारा रक्तदान के लिए ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मुहिम के चलते अब तक 02 शिविर किए जा चुके हैं (डोईवाला और हरिद्वार) जिसमें लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। आगामी शिविरों में काफी युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया है। पूर्व मुख्यमंत्री जी ने सभी से कोरोना की दूसरी लहर में इसके संक्रमण को रोकने के लिए उसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा है जिस तरह से पहली लहर में सभी ने मिलजुल कर सहयोग दिया था।

यह भी पढ़ें -  18 लाख की स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, प्रशासन के अधिकारी डॉक्टर और अन्य फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स बेहतर से बेहतर सेवाएं देने की कोशिश में जुटे हुए हैं और हमें उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ देना है ताकि वो अलका मसहूस ना करें। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों से हम कोरोना महामारी को मात देंगे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305