उत्तराखंड
उत्तराखण्ड में मौसम ने बदली करवट, चारों धाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी
उत्तराखंड में आखिरकार मौसम ने करवट ली है। उत्तरकाशी समेत प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। जिससे पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है। रविवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने से चारों धामों सहित हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। चकराता में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई। जिससे पर्यटकों और व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने 8 और 9 दिसंबर को प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना जताई थी। जिसमें ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार जताए थे।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। रविवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इस साल बारिश और बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। दशहरे से मौसम के न बदलने से किसान, व्यवसायियों और पर्यटकों में मायूसी थी। लेकिन अब सीजन की पहली बर्फबारी से राहत की सांस ली है। केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार को दोपहर बाद मौसम बदला और देर शाम को बर्फबारी शुरू हो गई। धाम में अधिकतम तापमान माइनस 8 और न्यूनतम माइनस 11 डिग्री सेल्सियस चल रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com