Connect with us

इन परफेक्ट आउटफिट को पहनकर नवरात्रि में दिखाये अपना खूबसूरत और सादगी भरा अंदाज 

lifestyle

इन परफेक्ट आउटफिट को पहनकर नवरात्रि में दिखाये अपना खूबसूरत और सादगी भरा अंदाज 

आज 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है। माता रानी की उपासना के लिए अहम माने जाने वाले ये नौ दिन हिंदू धर्म में काफी खास माने जाते हैं। इन नौ दिनों के पहले दिन घट स्थापना करके मां को विराजमान किया जाता है। इसके बाद नवमी के दिन तक माता रानी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है।

बात माता रानी की पूजा की हो रही है तो महिलाओं का सजना-संवरना तो बनता है। ऐसे में यदि आप भी नवरात्रि के दौरान परफेक्ट आउटफिट ढूंढ रही हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ ऐसे विकल्प दिखाएंगे, जिससे टिप्स लेकर आप नवरात्रि में अपना खूबसूरत और सादगी भरा अंदाज दिखा सकती हैं।

यह भी पढ़ें -  क्या आप भी रहते हैं कमर दर्द से परेशान, तो इन योगासनों को करें अपनी दिनचर्या में शामिल, मिलेगा आराम

लाल साड़ी

नवरात्रि की पूजा की बात हो रही है तो इसमें पहनने के लिए लाल रंग की साड़ी सबसे बेस्ट विकल्प है। लाल रंग शक्ति का प्रतीक है, जो मां दुर्गा के स्वरूप को दर्शाता है। ऐसे में आप लाल रंग की साड़ी मां दुर्गा की पूजा में कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी में आपका अंदाज सबसे खूबसूरत लगेगा।

हरा अंगरखा सूट

हरा रंग भी पूजा-पाठ में पहनने के लिए काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में आप हरे रंग का अंगरखा सूट पूजा के समय पहन सकती हैं। इस तरह का सूट आप उस वक्त भी पहन सकती हैं, जब माता के दर्शन को मंदिर जाना है। ये गर्मी में आपको कंर्फटेबल भी रहेगा।

यह भी पढ़ें -  क्या आप भी करते हैं अपने चेहरे पर इन चीजों का इस्तेमाल, तो जान लीजिये इससे होने वाले नुकसान

पीला अनारकली 

पीला रंग नवरात्रि की पूजा में पहनने के लिए शुभ माना जाता है। ऐसे में आप इस तरह का पीला अनारकली माता रानी की पूजा में कैरी कर सकती हैं। चूड़ीदार पायजामी के साथ यदि आप अनारकली का सूट पहनेंगी तो आपका अंदाज सबसे अलग और खूबसूरत लगेगा।

पेस्टल अनारकली गाउन

पेस्टल रंग आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप चाहें तो ऐसा पेस्टल रंग का अनारकली गाउन आप आप नवरात्रि की पूजा में कैरी कर सकती हैं। गर्मी का मौसम है, ऐसे में फ्लोरल अनारकली गाउन आपको सहज रखेगा। इसे पहनने के बाद आपको ज्यादा गर्मी का एहसास भी नहीं होगा।

यह भी पढ़ें -  क्या आप भी रखना चाहते हैं अपने हार्ट को स्वस्थ, तो अपनी इन आदतों में करें सुधार 

घरचोला साड़ी

कुछ अलग अंदाज की साड़ी पहननी है तो घरचोला साड़ी एक बेहतर विकल्प मानी जाती है। लाल रंग की घरचोला साड़ी पहनकर आप अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं। इस साड़ी को सीधा पल्लु करके पहनें, उसी से इसका लुक अच्छा दिखता है।

(साभार)

Continue Reading

More in lifestyle

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305