उत्तराखंड
उत्तराखंड: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारातियों की कार दुर्घटनाग्रस्त; दो युवकों की मौत
उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसी बीच हादसे की खबर हरिद्वार से आ रही है। हरिद्वार जिले के रुड़की में बारातियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, शादी की खुशियां पलभर में ही मातम में बदल गई। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को करीब साढ़े बारह बजे भनेड़ा से गुलशेर और अरशद और दो अन्य युवक बरात में कार से पाड़ली गुर्जर आ रहे थे। जैसे ही कार मंगलौर और सालियर के बीच हाईवे पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
बताया जा रहा है कि कार हाईवे पर कई पलटे खाकर डिवाइडर के पास जाकर रुकी। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई थी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार में सवार चारों युवकों को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गुलशेर और अरशद को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो अन्य युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक युवकों के परिवार में कोहराम मचा है। शादी समारोह में आए लोग भी सीधे सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है और दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com