Connect with us

उत्तराखंड: दोस्तों को मोबाइल देकर गंगा में तैरने का वीडिया बनाने को कहा, फिर लौटा ही नहीं

उत्तराखंड

उत्तराखंड: दोस्तों को मोबाइल देकर गंगा में तैरने का वीडिया बनाने को कहा, फिर लौटा ही नहीं

Haridwar: वीडियो बनवाने के चक्कर में गंग नहर में डूबा गाजियाबाद का छात्र, सर्च अभियान चला, नहीं मिला सुरागगाजियाबाद से पांच दोस्त घूमने के लिए हरिद्वार आए थे। सभी डामकोठी के पास ओमपुल घाट पर स्नान करने के लिए रुके। इसमें आयुष पटवाल ने पुल से छलांग लगाई। दोस्तों से कहा कि वह उसकी वीडियो बनाएं।

आयुष ने जैसे ही गंगनहर में पुल से छलांग लगाई तो उसके दोस्त वीडियो बनाने लगेमायापुर में ओमपुल के पास गाजियाबाद का छात्र वीडियो बनवाने के चक्कर में गंगनहर में गिर गया। दोस्त उसका वीडियो बनाते रहे और छात्र पानी के अंदर गायब हो गया। छात्र की तलाश में जल पुलिस ने सर्च अभियान भी चलाया, लेकिन देर शाम तक शाम तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिल सकापुलिस के मुताबिक शनिवार को गाजियाबाद से पांच दोस्त घूमने के लिए हरिद्वार आए। सभी डामकोठी के पास ओमपुल घाट पर स्नान करने के लिए रुके।

यह भी पढ़ें -  नीती घाटी में ‘कोरी ठंड’ का कहर, तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढका

इसमें आयुष पटवाल (17) पुत्र अनूप सिंह पटवाल निवासी प्रताप विहार गाजियाबाद ने पुल से छलांग लगाई।दोस्तों से कहा कि वह उसकी वीडियो बनाएं। दोस्त मोबाइल फोन से वीडियो बनाने के लिए तैयार हो गए। आयुष ने जैसे ही गंगनहर में पुल से छलांग लगाई तो उसके दोस्त वीडियो बनाने लगे। नदी में कुछ दूरी तक वह तैरता दिखा, लेकिन इसी बीच वह डूब गया।वीडियो बना रहे उसके दोस्तों ने शोर मचाया तो राहगीर भी पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, 50 एनसीसी कैडेट बने फर्स्ट रिस्पांडर

उनकी सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैैंथोला, मायापुर चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई पहुंचे। जल पुलिस को बुलाने के बाद सर्च अभियान चलाए। देर शाम तक छात्र का कुछ पता नहीं चल पाया। आयुष एनडीए में भर्ती के लिए देहरादून में रहकर तैयारी कर रहा था। इंस्पेक्टर भावना कैंथोला ने बताया कि छात्र की तलाश की जा रही है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305