Connect with us

उत्तराखंड: आईपीएल मे खेलेंगे पहाड़ के ये दो लाल, आर्यन और अनुज, कर चुके है टीम इंडिया की कप्तानी

उत्तराखंड

उत्तराखंड: आईपीएल मे खेलेंगे पहाड़ के ये दो लाल, आर्यन और अनुज, कर चुके है टीम इंडिया की कप्तानी

Uttrakhand News: भारत में आईपीएल को क्रिकेट का त्योहार कहा जाता है. इस बार भी क्रिकेट के इस त्योहार के लिए तैयारियां जोरों शोरो से की जा रही हैं. खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. नैनीताल जनपद के लिए आईपीएल की नीलामी खासा अच्छी रही है. इस बार नैनीताल जिले के दो खिलाड़ी, आर्यन जुयाल और अनुज रावत आईपीएल टीमों में चुने गए हैं. बता दें कि आर्यन और अनुज भारत के लिए भी साथ खेल चुके हैं. दोनों ने भारत की कप्तानी भी की है .उत्तर प्रदेश टीम से खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल को पहली बार किसी आईपीएल टीम में चुना गया है. उन्हें पांच बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए में खरीदा है. इसके अलावा दूसरी अच्छी खबर नैनीताल के रामनगर से आई है. जहां के अनुज रावत को विराट कोहली की टीम आरसीबी ने खरीदा है. घरेलू क्रिकेट में दिल्ली से खेलने वाले बाएं हाथ के विकेट कीपरबल्लेबाज़ अनुज रावत को 3.40 करोड़ में खरीदा गया है

यह भी पढ़ें -  साईबर अपराधों से बचाव के लिये दून पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

नैनीताल जिले के ये दो होनहार खिलाड़ी आज आईपीएल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम की भी कप्तानी कर चुके हैं. इतना ही नहीं बल्कि दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की कप्तानी में उप कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. दरअसल, साल 2018 में जब भारतीय अंडर-19 टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी तो टेस्ट में अनुज रावत को कप्तान और आर्यन जुयाल को उपकप्तान बनाया गया था. यह सीरीज भारत ने 2-0 से अपने नाम की थी.इसके अलावा वनडे मुकाबलों के लिए अंडर-19 टीम का कप्तान आर्यन जुयाल को बनाया गया था. जबकि एकदिवसीय मैचों में अनुज रावत को वाइस कैप्टन नियुक्त किया गया था.

यह भी पढ़ें -  पर्यटकों से भरी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, छह घायल

इस सीरीज को भारत ने 3-2 से जीता था. ऐसे में उत्तराखंड या स्पष्ट तौर पर नैनीताल जिले के दो खिलाड़ी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. ये अपने आप में ही बड़े गर्व की बात है. अब दोनों ही खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने का मौका मिलने वाला है. उत्तराखंड के खेल प्रेमी दोनों के लिए ही उत्साहित हैं. एक तरफ आर्यन को रोहित शर्मा तो वहीं अनुज रावत को विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिलेगा.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305