उत्तराखंड
उत्तराखंड: छात्रों को धामी सरकार की बड़ी सौगात, उत्कृष्ट संस्थानों में दाखिले पर 100 छात्रों को मिलेगी इतनी प्रोत्साहन राशि
देश के शीर्ष 50 एनआईआरएफ विश्वविद्यालयों में दाखिले पर 100 छात्र-छात्राओं को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। कैबिनेट ने राज्य सरकार के दृष्टि पत्र 25 संकल्प 2022 के बिंदु दो पर अपनी मुहर लगा दी। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री मेधावी छात्र पुरस्कार योजना शुरू की थी। योजना के तहत तीन साल के पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान वाले को 50 हजार रुपये, दूसरे को 30 हजार एवं तीसरे स्थान वाले को 15 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है।
जबकि स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम स्थान वाले को 75 हजार, दूसरे स्थान वाले को 60 हजार एवं तीसरे स्थान वाले को 30 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दिए जाने की व्यवस्था है। कैबिनेट में आए प्रस्ताव के मुताबिक शासनादेश में कुछ बदलाव करते हुए अब देश के शीर्ष 50 एनआईआरएफ विश्वविद्यालयों में स्नातक डिग्री प्राप्त करने के लिए दाखिला लेने वाले राज्य के 100 छात्र-छात्रओं को पाठ्यक्रम के पहले वर्ष के सफल समापन पर 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com