Connect with us

उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश

उत्तराखंड

उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश

एसटीएफ के नए कप्तान आयुष अग्रवाल के द्वारा इनामियो के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम का नतीजा, एक और 25 हजारी इनामी गैंगस्टर,एसटीएफ के शिकंजे में देर रात जनपद उधमसिंहनगर से उत्तराखंड एस. टी. एफ. ने करी 25000/रु. के ईनामी की गिरफ्तारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल एस. टी. एफ. महोदय उत्तराखंड में गैंगस्टर एवं बड़े अपराधियों की निगरानी रखने एवं उनके सक्रिय सदस्यों की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अपनी एस.टी.एफ. टीमों को दिए गए थे, जिसके क्रम में सीओ एसटीएफ सुमित पाण्डे के द्वारा गठित एसटीएफ कुमायूँ युनिट द्वारा ऊधमसिंह नगर पुलिस के सहयोग से सितारगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत छापा मारकर एक शातिर ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी की गयी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में स्कूल से घर लौट रहे भाई-बहन पर ततैयों ने किया हमला,  साल के रिहान की मौत..रिया गंभीर घायल

गिरफ्तार इनामी अपराधी असीम खान थाना दिनेशपुर से गैंगस्टर के मुकदमे में वाँछित चल रहा था जिस पर 25000 रु. का ईनाम घोषित था, असीम खाँ के द्वारा अपने चार साथियों के साथ मिलकर कई जिलो में चोरी की वारदातें की गयी थी उसके तथा उसके चारों साथियों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा ₹25000 के इनाम की घोषणा की गई थी। जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ कुमाऊं की टीम लगातार पतारसी सुरागरसी कर रही थी। जैसे ही कुमाऊं एसटीएफ टीम को मौ0 असीम रजा के सितारगंज के बस स्टेशन में होने सूचना मिली, तो उनके द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की पुलिस को अपने साथ लेकर ज्वाइनट ऑपरेशन कर इस शातिर क्रिमिनल की गिरफ्तारी की गई।

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद, संपन्न हुई चारधाम यात्रा

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वार लगातार ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी व धरपकड़ की जा रही है कल टीम को कुमायूँ में एक शातिर ईनामी के सितारगंज में छिपे होने की सूचना मिली जिस पर टीम ने कार्यवाही कर उसकी गिरफ्तारी की है , जिसका नाम मौ0 असीम रजा है इस पर थाना दिनेशपुर से गैंगस्टर का अभियोग पंजाकृत है पिछले 30 दिनों में एसटीएफ अब तक 05 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें से कुछ की गिरफ्तारी तो राज्य के बाहर से भी हुयी है। ईनामी अपराधियो की धरपकड़/गिरफ्तारी का काम लगातार चलता रहैगा।*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- मो0 असीम रजा पुत्र मो0 अहमद, निवासी मीना बाजार नियर रोडवेज बस स्टेशन सितारगंज, जनपद उधम सिंह नगर।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305