उत्तराखंड
उत्तराखंड मौसम; अगले तीन दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, क्या नए साल पर पड़ेगी बर्फ, मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट
मौसम विभाग ने एक बार फिर तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार, उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा के छाए रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कम दृश्यता के चलते लोगों को परेशानी भी हो सकती है इस बीच नव वर्ष से पूर्व एक बार फिर मौसम बिगड़ने की संभावना है 30 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कही-कही बरसात होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
जिससे राज्य में कड़ाके की ठंड प्रारंभ हो जाएगी उधर उच्च हिमालय क्षेत्र में वर्षा और बर्फबारी के बाद समूचे नीति घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है वही अन्य जन पदों में अभी मौसम शुष्क रहने की भी बात मौसम विभाग कर रहा है। गुजरते वर्ष की विदाई की बेला व नववर्ष का जश्न ठंडा पड़ सकता है। वर्ष की विदाई से ठीक पहले 29 या 30 दिसंबर के आसपास पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचने वाला है। इससे 29 दिसंबर से छिटपुट से व्यापक वर्षा व हिमपात की उम्मीद है, जो 30 व 31 दिसंबर को तेज होगी। इससे तापमान में भारी गिरावट आएगी और नए साल की पूर्व संध्या का जश्न थोड़ा ठंडा हो सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com