Connect with us

उत्तराखंड में तेज बारिश और तूफान का अलर्ट जारी, शासन ने जिला अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तराखंड

उत्तराखंड में तेज बारिश और तूफान का अलर्ट जारी, शासन ने जिला अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार चम्पावत, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के संबंध में। उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के द्वारा दिनांक 15.07.2023 के प्रातः 10:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 16.07.2023 एवं दिनांक 17.07.2023 को जनपद टिहरी पौड़ी, हरिद्वार एवं देहरादून तथा दिनांक 17.07.2023 को राज्य के जनपदों चम्पावत, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा / कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गयी है। इस स्थिति में अपने जनपदों में निम्न सावधानियां सुनिश्चित करने का कष्ट करें-

यह भी पढ़ें -  Good News: दीपावली से पहले मिलेगा वेतन और पेंशन, शासन ने जारी किए आदेश

1. प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाये।

2. किसी भी आपदा / दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें।

3. आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।

4. NH. PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें -  गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में पहुंचे रिकॉर्ड श्रद्धालु, 15 लाख से ज्यादा भक्तजनों ने किए दर्शन

5. समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बनें रहेंगे।

6. समस्त चौकी / थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।

7. उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी के मोबाईल / फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।

8. अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे।

9. उक्त अवधि में लोगों के फँसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जायें।

10. विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जायें।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ उपचुनाव: कांग्रेस ने पूर्व MLA मनोज रावत को दिया टिकट, BJP ने आशा नौटियाल को बनाया उम्‍मीदवार

11. असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाये।

12. नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये।

13. जिला सूचना अधिकारी उक्त सूचना को आम जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे।

14. समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC / राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315 2664316, फैक्स नं० 0135-2710334, 2664317, टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305