उत्तराखंड
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: नैनीताल कांग्रेस की पूर्व विधायक सरिता आर्य का बड़ा बयान, बीजेपी मुझे टिकट देगी तो मैं जरूर जाऊंगी
उत्तराखंड में जैसे-जैसे टिकट बांटने का समय पास आ रहा है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों का गणित गुणा भाग खराब होता दिखाई दे रहा है. नैनीताल से पूर्व विधायक सरिता आर्य को लेकर सूत्र बताते हैं. कि वह बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. सूत्र यह भी बताते हैं, कि देर रात प्रेदश कांग्रेस महिला अध्यक्ष सरिता आर्य बीजेपी प्रभारी से मुलाकात करने पहुँची थी. नैनीताल सीट पर टिकट की स्थिति साफ ना होने पर सरिता आर्य कांग्रेस से खफा हैं.
देहरादून के डालनवाला आवास पर प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे. करीब 1 घंटे से ज्यादा की बातचीत हुई. हालांकि सरिता आर्य ने खुलकर बात करते हुए साफ कहा कि मैं उस बिल्डिंग में गई जरूर थी, लेकिन मैं प्रह्लाद जोशी से मुलाकात करने नही गई थी. वहाँ मेरे रिश्तेदार भी रहते हैं. मैं उनके यहाँ गई थी. हालांकि सरिता आर्य ने साफ कहा कि अगर बीजेपी मुझे टिकट देगी तो मैं जरूर जाऊंगी साफ है. सरिता कांग्रेस में अपनी उपेक्षा से खासी नाराज हैं. और अब वो कोई भी बड़ा फैसला ले सकती हैं .
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com